Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपाल को सौंपा गया मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष पद का दायित्व

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में माॅडल स्कूल के पास में मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान फलोदी की बैठ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में माॅडल स्कूल के पास में मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान फलोदी की बैठक संस्थान के उपाध्यक्ष चेतनराम गंढेर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय ज्ञानचंद जयपाल की तस्वीर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल एवं पूर्व प्रधान माणक मेघवाल ने कहा कि समाज के विधार्थियों के लिये बनने वाले इस छात्रावास भवन निर्माण में समाज के सभी नागरिक अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करें तथा संस्थान के आजीवन सदस्य बने जिससे भवन में तेजी आयेगी। केआर मेघवाल ने शिक्षण संस्थान में बनने वाले मुख्य सभा भवन का नामकरण स्वर्गीय ज्ञानचंद जयपाल के नाम पर करने एवं भवन निर्माण कमेटी गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सहमति से स्वीकार किया गया। सेवानिवृत्त एडिशनल चीफ इंजीनियर जीसी पंवार ने स्वर्गीय जयपाल के आदर्शों पर चलने तथा उनके जीवन के मुख्य सपने छात्रावास भवन निर्माण को जल्द पूरा करने का आह्वान किया। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष पद का दायित्व वरिष्ठ शिक्षक नेता जगदीश जयपाल को सौंपा गया।

इन्होंने की आर्थिक सहयोग की घोषणा

इस अवसर पर इस पर पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल ने 7 लाख 51 हजार, स्वर्गीय ज्ञानचंद जयपाल की स्मृति में उनके पुत्र ओमप्रकाश जयपाल ने 5 लाख 51 हजार, बद्रीराम जयपाल ने 5 लाख 51हजार, जीसी पंवार ने 5 लाख 51 हजार, पाबूराम लीलड़ ने 2 लाख 51 हजार, चेतनराम गंढेर ने 2 लाख 51 हजार, सरपंच केसुराम जयपाल ने 2 लाख 51 हजार, राणाराम भाटी हेमीबाई आश्रम द्वारा 1 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दीपाराम कड़ेला, खींवराज गोगलू, ओमप्रकाश जयपाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, भैराराम मकवाना, आसुराम परिहार, बंशीलाल दयाकौर ने भी विचार व्यक्त किये। 

आम सभा में इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर मेघवाल समाज फलोदी के अध्यक्ष गोरधनराम, केवलराम, मनसुखराम जयपाल, चंद्राराम, उदाराम, भंवरलाल पंवार, मालाराम, वीराराम जयपाल, मिठ्ठूराम, बद्रीनारायण पंवार, पाबूराम लीलड़, भूराराम बारू, अमलखराम भाटिया, जगदीशलाल पंवार, नखताराम, बालाराम सिहड़ा, सरपंच सुरजाराम मेघवाल, भंवराराम मेघवाल, नारायणराम मेघवाल, श्रवण जयपाल, भोमाराम, रावतराम जयपाल, दारमराम चौहान, मोहनलाल, गिरधारीराम, नवलाराम गोयल, ओमप्रकाश पंवार, रेंवतलाल, नारायणराम, देवीवाल गंढेर, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष जगदीश जयपाल ने आभार व्यक्त किया एवं छात्रावास निर्माण में समाज से सहयोग की अपील की। आम सभा का संचालन गोरधन जयपाल ने किया। 

अध्यक्ष जयपाल को बधाई दी

वरिष्ठ शिक्षक नेता जगदीश जयपाल के अध्यक्ष चुने जाने पर थानाधिकारी जेठाराम जयपाल, तौलाराम चौहान, अशोक कुमार मेघवाल, मांगीलाल पंवार, किसनाराम फौजी, कर्मचारी नेता जगदीश जयपाल, प्रोफेसर ताराराम, सोहनलाल लखानी, लुभाष राठौड़ सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनायें दी है।