वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CMHO डॉ. मंडा ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बाप न्यूज़ | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत म...
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CMHO डॉ. मंडा ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
बाप न्यूज़ | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। वीसी में CMHO डॉक्टर मंडा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, एमएमवी, covid 19 वैक्सीन की समीक्षा, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारियो, बायोमेडिकल वेस्ट, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, ANC, डिलीवरी, टीकाकरण,एमडीआर, CDR, परिवार कल्याण योजना के तहत नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, Wifs, वर्टिकल प्रोग्राम के तहत NCD, आरबीएसके, एनयूएचएम, पीसीपीएनडीटी की प्रगति समीक्षा सहित कायाकल्प गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की गई।
CMHO डॉ. मंड ने कम प्रगति रिपोर्ट वाले चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी को संबंधित योजना में त्वरित रूप से प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सामूहिक प्रयास से ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व राज्य भर में जोधपुर जिला अच्छी रैंक हासिल कर सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खंड स्तर से बाप खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दाऊ लाल चौहान, विभिन्न सेक्टर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ ताराचंद, डॉक्टर राजेंद्र, डॉक्टर विमल, डॉ रामकरण, डॉ राकेश, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, कार्यक्रम प्रबंधक अशोक छिपा, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर, खंड लेखाकार चंद्रेश ओझा उपस्थित रहे।