Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

थानवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली गुरूवार को

बाप न्यूज़ :अशोक कुमार मेघवाल | व्यापार संघ फलोदी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय राधाकिशन थानवी की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुव...

बाप न्यूज़ :अशोक कुमार मेघवाल | व्यापार संघ फलोदी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय राधाकिशन थानवी की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार को कृषि मंडी फलोदी के कांफ्रेंस हाॅल में सुबह 11 बजे श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जायेगा। कृषि उपज मंडी व्यापार संघ फलोदी के अध्यक्ष जयप्रकाश लालजी पुरोहित ने बताया कि श्रद्धांजली सभा में मंडी व्यापारी एवं व्यापार संघ के पदाधिकारी शामिल होगें। उल्लेखनीय है कि आज से एक वर्ष पूर्व 26 अगस्त 2020 की रात को जोधपुर एम्स में उपचार के दौरान थानवी का निधन हो गया था। फलोदी कस्बे में 22 मई 1950 को श्रीमती मूली देवी-जसराज थानवी के घर जन्मे थानवी की 10 वीं तक कक्षा की पढाई फलोदी में तथा 12 वीं तक की शिक्षा जोधपुर में हुई थी उन्होंने मुम्बई के एनएम काॅलेज से बीकाॅम किया तथा कुछ समय के लिये इंडियन एक्सप्रेस समूह मीडिया हाउस दिल्ली में भी काम किया था।
स्वर्गीय राधाकिशन थानवी
विकास कार्यो में थानवी का योगदान
फलोदी नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर स्वर्गीय राधाकिशन थानवी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला थानवी वर्ष 2014-2019 में आसीन रही, इसी दौरान थानवी भी पालिका में मनोनीत सदस्य रहे तथा उन्होंने कस्बे के प्रमुख मार्गो से अतिक्रमण हटाने, आरसीपी बुकिंग से लेकर पुराने बस स्टैंड तक डिवाइडर युक्त सड़क बनाने, मलार रोड का सुदृढ़ीकरण करने, अम्बेडकर उधान बनाने, गौरव पथ निर्माण, अम्बेडकर भवन, शैल्टर होम, पालिका का नया वातानुकूलित भवन, सीवरेज जेट मशीन खरीद,135 कर्मचारियों को स्थाई करने, एलईडी लाईटे लगाने, सुलभ काॅपलेक्स बनाने, राईका बाग में प्राईवेट बस स्टैंड बनाने सहित विभिन्न विकास कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो फलोदी कस्बे के विकास में मिल का पत्थर साबित हुये है।
सभी क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी
अनुशासन प्रिय, प्रखर वक्ता एवं एकदम खरी-खरी कहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय राधाकिशन थानवी तीन दशक से स्थानीय राजनिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय थे। वे दो बार पालिका पार्षद, एक बार मनोनीत पार्षद, एक बार कृषि मंडी डायरेक्टर, संवित साधनालय के अध्यक्ष, व्यापार मंडल तथा धर्मादा गौशाला सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष पद पर रहे थे।