बाप न्यूज़ | केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के छ जिलों में बिजली व्यवस्था को निजीकरण पर देने के कारण राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ की...
बाप न्यूज़ | केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के छ जिलों में बिजली व्यवस्था को निजीकरण पर देने के कारण राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ की बैठक जयपुर में भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पर संपन्न हुई।
जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष करन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में निजी करण पर एकमत होकर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिसमे छब्बीस अगस्त को राजस्थान के समस्त जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना दिया जाना तय किया गया। धरने के बाद अधीक्षण अभियंता व जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। आठ सितंबर को डिस्कॉम मुख्यालयो पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल रैली व एक दिवसीय धरना कर प्रबंध निदेशको को ज्ञापन दिया जाएगा।
उसके बाद बीस सितंबर से लगातार राजस्थान के सभी जिलों द्वारा विधुत भवन जयपुर पर प्रत्येक जिले का एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। प्रत्येक जिले से ग्यारह कार्यकर्त्ता भाग लेने जयपुर मुख्यालय पर शामिल होंगे। एक जिला 24 घण्टे धरना स्थल पर रहेगा यह कार्यक्रम के होने के पश्चात महासंघ की बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी