बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा संचालित परियोजना स्पाइस के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत मोखेरी एवं बैंगट...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा संचालित परियोजना स्पाइस के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत मोखेरी एवं बैंगटी खुर्द में कुशल विपणन के लिये मसाला गुणवत्ता सुधार पर हितधारकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में ग्राविस की संजू सिसोदिया ने एफआईजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान धर्मपाल-सत्यपाल ग्रुप नोएडा से आये मनीष शर्मा एवं सौरभ सोनी ने जीरे की किस्मों तथा गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुये जीरे की साफ सफाई एवं पैकेजिंग प्रक्रिया, जीरे की सही पहचान तथा मुख्य उपकरणों के संबंध में प्रेक्टिकली समझाया।
सीएसआर से आये मनीष कुमार चौधरी एवं नितिन उपाध्याय ने खेती करने तथा दवाई का छिड़काव करने के संबंध में जानकारी दी ताकि फसल की गुणवत्ता बढे एवं किस्मों में सुधार हो जिससे जीरे की अच्छी कीमत मिल सके एवं जीरा सीधा ट्रेडर्स को बेचा जा सके ताकि बिचौलियों से छुटकारा मिले। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विज्ञान समिति जोधपुर के वरिष्ठ कार्यक्रम समंवयक राजेंद्र कुमार ने किसानों एवं महिला किसानों को समझाया के ग्रुप बिजनेस के क्या फायदे है। उन्होंने बीज काम में लेने के तरीके, केसीसी एवं ब्याज की जानकारी दी। बैठक में एफआईजी चामुंडा, रामापीर, कृषक, बुद्धरदास किसान हित समूहो के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में संतोषराम,
डूंगरराम, चेतनराम, माणकराम, भगवानाराम, दमाराम, चुन्नीलाल, फकरे खान, ओमप्रकाश, प्रभुसिंह, आसुलाल तथा ग्राविस से विरमाराम सैन एवं रेंवतराम आदि उपस्थित रहे।