Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राविस में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कलरां के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वर्थिंग्ट...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कलरां के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वर्थिंग्टन फाउंडेशन यूएसए के सहयोग से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में संदर्भ व्यक्ति महितोश बागोरिया हैडकॉन जयपुर ने सहभागियों को उपयोगी एवं रोचक विभिन्न शैक्षणिक आयामों को लेकर प्रशिक्षण दिया, जिसमें मुख्य रुप से कोविड-19 के चलते व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव तथा इसके चलते पैदा हुई समस्याओं एवं उनके निदान पर मुख्य रूप से चर्चा की गई, दो वर्ष से अधिक समय बाद इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसके चलते शिक्षकों में बहुत ही उत्साह नजर आया। 
ग्रामीण विकास विज्ञान समिति के गिरजाशंकर गिरी ने कोविड-19 के दरम्यान शिक्षकों की भूमिका तथा किये गये कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर विवेचना की गई। गिरी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जो सेवा कार्य किये गये है वो बहुत ही सराहनीय है। आपने कहा कि ग्राविस द्वारा स्वास्थ्य जांच किट, खाद्यान्न किट, नकद प्रोत्साहन राशि के वितरण में शिक्षकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनको सहयोग से दिव्यांग, वृद्ध, विधवा एवं गरीब लोगो तक सहायता पहुंचाई गई है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलरां केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र रत्नू एवं कार्यक्रम समन्वयक राहुल मिश्र ने सहयोग किया। प्रशिक्षण में 20 गांवों  के शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें सुमार खां, अशोक कुमार, हितेश, विनोद, हनुमानसिंह, इस्लाम खान, कमलकिशोर, मुन्नी, मंजू, कुमारी गीता, गुमानाराम, यशोदा, ओमप्रकाश, राजाराम, संगीता विश्नोई, मूलीदेवी, संजू गहलोत एवं चैनाराम आदि शामिल रहे।