बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए गुरूवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बाप पंचाय...
बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए गुरूवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बाप पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों के लिए 68.06 फीसदी यानि 44893 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया।
बाप पंचायत समिति रिटर्निग
अधिकारी हरिसिंह देवल (बाप एसडीएम) ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रात:
10 बजे तक 16.65 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 34.87 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 56.32 प्रतिशत
मतदान हुआ था। बाप में पंचायत समिति के कुल 17 वार्ड है। वार्ड नंबर 3 प्रत्याशी के
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 16 वार्डो के लिए मतदान हुआ। 16 वार्डो में कुल
37 प्रत्याशी मैदान में है। 16 वार्डो में कुल मतदाता 65963 है। पंचायती राज चुनावा
को लेकर मतदाताओं में उत्साह कम नजर आया। समिति क्षेत्र के कुछ बूथों पर कुछ समय के
लिए मतदाताओं की कतारे जरूर देखने को मिली। मतदाताओं के अभाव में कई बूथ दोपहर में
विरान से हो गए थे। प्रशासन एवं पुलिस ने लगातार गश्त कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव
के लिए कड़ी नजर रखी। वहीं मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया।
वार्ड नंबर 2 में सर्वाधिक 82.14 फीसदी तथा सबसे कम वार्ड नंबर 16 में महज 50.22 फीसदी मतदान
गुरूवार को पंचायत समिति सदस्यों
के लिए हुए मतदान में वार्ड संख्या 2 में सर्वाधिक 82.14 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम
मतदान 50.22 फीसदी वार्ड संख्या 16 में हुआ है। इसके अलावा वार्ड संख्या 1 में 81.21
फीसदी, वार्ड संख्या 4 में 56.87 फीसदी, वार्ड संख्या 5 में 78.01, वार्ड संख्या 6
में 68.89 फीसदी, वार्ड संख्या 7 में 57.66 फीसदी, वार्ड संख्या 8 में 67.04 फीसदी,
वार्ड संख्या 9 में 81.92 फीसदी, वार्ड संख्या 10 में 77.47 फीसदी, वार्ड संख्या
11 में 79.24 फीसदी, वार्ड संख्या 12 में 76.65, वार्ड संख्या 13 में 54.96, वार्ड
संख्या 14 में 77.37 फीसदी, वार्ड संख्या 15 में 58.13 फीसदी, वार्ड संख्या 17 में
61.44 फीसदी मतदान हुआ।
बाप कस्बे में 67.03 फीसदी
मतदान
बाप कस्बे में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर नहीं आया। मंथर गति से शुरू हुआ मतदान शाम तक उसी गति से चलता रहा। एक बुथ पर दोपहर बाद कुछ समय के लिए मतदाताओं की कतार नजर आई, शेष किसी भी बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी ही नही। कस्बे में 10 बूथ बनाये हुए है तथा कुल मतदाता 7075 है। शांति व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के माकुल बंदोबस्त किये हुए थे। शस्त्रधारी पुलिस कर्मी तैनात थे। बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई हुई थी। मास्क भी अनिवार्य था। बूथ नंबर 54 पर करीब 4 बजे मतदाताओं की लाइन देखने को मिली। शेष किसी भी बूथ पर लाइन नजर नहीं आई।
मंथर गति का क्रम लगातार बना रहने से शाम तक 67.03 फीसदी मत पड़े। बाप कस्बे में कुल 7075 मतदाताओं में से 4743 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के बाद दोनो प्रत्याशियों ने कस्बे के मतदाताओं का
शांतिपूर्ण मतदान करने पर आभार जताया।