Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

4 भाजपा उम्मीदवारो सहित 36 प्रत्याशियों ने लिए पर्चे वापिस, वार्ड 3 से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कंवर निर्विरोध निर्वाचित

निर्वाचन प्रमाण पत्र देते एसडीएम

निर्वाचन प्रमाण पत्र देते एसडीएम
बाप न्यूज़ |  पंचायतीराज चुनावों को लेकर बुधवार को प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद बाप पंचायत समिति में तस्वीर साफ हो गई हैं। एक वार्ड निर्विरोध होने के बाद अब शेष 16 वार्डो में 37 प्रत्याशी मैदान में है। चार वार्डो से भाजपा प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापिस ले लिया। पार्टी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापिस लेने से भाजपा खेमा में जंहा मायूसी नजर आई वही कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। चुनावी समीक्षको की नजर में इस पटाक्षेप को कांग्रेस रणनीति कारो की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। वंही बीजेपी निर्दलियों को अपना समर्थन देकर कांग्रेस प्रत्याशी को पटखनी देने की जुगत में लग गई है। निर्दलियों को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बताने की कोशिश कर अपने घावों को छुपाने का जतन करेगी। 
10 वार्डो में भाजपा व कांग्रेस की सीधी टक्कर  
बुधवार को नाम वापसी के दिन पार्टी समर्थित उम्मीदवारो द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियो की मान मनुहार कर आवेदन वापिस खिंचवाने में काफी हद तक सफल रहे। अब केवल 16 वार्डो में 37 उम्मीदवार मैदान में है। 
10 वार्डों में कांग्रेस व भाजपा की सीधी टक्कर है। इसके अलावा 3 वार्डो में कांग्रेस निर्दलियों से टक्कर लेंगे। 2 वार्डो में त्रिकोणीय व 1 वार्ड में चतुष्कोण मुकाबला होगा।  वार्ड नंबर 6 में भाजपा प्रत्याशी शिबू खान व निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सरपंच बालम खान ने निर्दलीय प्रत्याशी इस्लाम खान पुत्र लुकमदीन को समर्थन देकर पर्चा वापिस ले लिया।  
निर्वाचित प्रत्याशी को दिया निर्वाचित प्रमाण पत्र
वार्ड 3 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूनम कंवर पत्नी प्रवीण सिंह निर्विरोध निर्वाचित होने पर एसडीएम हरिसिंह देवल ने उनको निर्वाचित प्रमाण पत्र सौंप दिया।
इस वार्ड में तीन उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे। इसमें से
भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया था। निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूर्व प्रधान भवानी सिंह राठौड़, कांग्रेस नेता महेश व्यास, पूर्व विधायक ओमजोशी, श्रीगोपाल व्यास, जगदीश पालीवाल, पहाड़ सिंह रावरा, प्रवीण सिंह राठौड़, आसु सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह रणीसर, एडवोकेट सुमेर सिंह, मनोज पुरोहित, नंदकिशोर सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई