Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वर्ण बिंदु प्राशन शिविर में 210 बच्चे लाभान्वित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नई सड़क स्थित जगदम्बा मेडिकल हाल के तत्वावधान में पुष्य नक्षत्र पर रविवार को लगाये ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नई सड़क स्थित जगदम्बा मेडिकल हाल के तत्वावधान में पुष्य नक्षत्र पर रविवार को लगाये गये निशुल्क स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार शिविर में 210 बच्चों को दवा पिलाई गई। शिविर आयोजक डॉ. भरत सोनी ने बताया कि आसपास के गांवों से भी अभिभावक बच्चों को लेकर पहुंचे। शिविर में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अवसर पर अवनीश कुमार सोलंकी, जितेन्द्र शर्मा एवं विरेन्द्र ने सहयोग किया। आयुर्वेद शास्त्रानुसार पुष्य नक्षत्र के दिन इसको पीने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और गंभीर बीमारियों से लड़ने में बच्चो में सहायक है। डॉ. भरत सोनी ने कहा है कि 16 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को इसे पीना चाहिये। डॉ. सोनी गत चार वर्षों से पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को यह दवा निशुल्क पिला रहे है।