अस्पताल की आवासीय कैम्पस में भी नहीं पहुंच रहा पानी, कार्मिक परेशान बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पखवाड़े...
अस्पताल की आवासीय कैम्पस में भी नहीं पहुंच रहा पानी, कार्मिक परेशान
बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र में एक पखवाड़े से जलापूर्ति बन्द पड़ी है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों
सहित अस्पताल स्टाफ भी पेयजल की समस्या से रुबरु हो रहा है। जानकारी के अनुसार अस्पताल
में जलदाय विभाग की पाइप लाइन से कनेक्शन किया हुआ है। बीते एक पखवाड़े से पानी आपूर्ति
नहीं होने से अस्पताल में जल संकट गहराया हुआ है। अस्पताल में उपचार कराने के लिए आने
वाले मरीजों को आवश्यकता होने पर पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल के
अंदर भामाशाह द्वारा शीतल जल की मशीन लगाई हुई, लेकिन वह भी पानी के अभाव में सूखी
पड़ी है। कार्मिको ने बताया कि वे घर से पानी लाते है। बोतल खाली होने पर दिन में आसपास
की दुकानो से पानी लाना पड़ता है।
अस्पताल में हाथ धोने तक का पानी
नही है। बाथरूम के नल सूखे पड़े है। पुरूष वार्ड में बने बाथरूम व शौचालय पानी के अभाव
में सफाई नही होने से बदबू मार रहे है। गंदगी से अटे बाथरूम व शौचालयों से मरीजों में
संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
कैम्पस में भी पानी को तरस रहा
अस्पताल परिसर में ही आवासीय कैम्पस में भी जल संकट गहराया हुआ है। कैंपस में अस्पताल कार्मिक अपने परिवार व साथी कार्मिको के साथ निवास करते है। लेकिन पानी के अभाव में उन्हे काफी परेशानी हो रही है। नर्सिगकर्मी विमला खोजा, रीनू, ममता ने बताया कि नलो में पानी आये एक माह हो गया है। पानी स्टोरेज के लिए बनाए टांकों में भी पानी नही बचा है। पीने का पानी आसपास से लाकर व्यवस्था करनी पड़ रही है। इस संबध में अस्प्ताल प्रबंधन को कई बार अवगत कराया, लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे है।