अंतिम दिन नामाकंन जमा करवाने उमड़े प्रत्याशी बाप एसडीएम कार्यालय व घंटियाली में रहा मेले सा माहौल शांतिपूर्ण नामांकन के लिए सुरक्षा के रहे मा...
- अंतिम दिन नामाकंन जमा करवाने उमड़े प्रत्याशी
- बाप एसडीएम कार्यालय व घंटियाली में रहा मेले सा माहौल
- शांतिपूर्ण नामांकन के लिए सुरक्षा के रहे माकूल प्रबंध
- मंंगलवार को होगी नामाकंन पत्रों की जांच, बुधवार को होगी नाम वापसी
बाप न्यूज | पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर सोमवार नामांकन का आखिरी दिन था। नामांकन के दौरान बाप में उपखंड कार्यालय तथा घंटियाली में पंचायत समिति में मेले सा माहौल रहा। भाजपा -कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे है। निर्दलीयों में दोनो पार्टियों के बागियों की संख्या भी खासी है। बाप पंचायत समिति के 17 वार्डो के लिए रिकाॅर्ड 102 प्रत्याशियों ने 121 नामांकन दाखिल किए है। घंटियाली पंचायत समिति के 15 वार्डो में कुल 72 नामांकन पत्र जमा हुए है। शांतिपूर्ण नामांकन के लिए सुरक्षा के माकूल प्रबंध किये गये थे।
नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से नामांकन पत्र भरने के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सुबह 9 बजे से ही बाप उपखंड कार्यालय में आना शुरू हो गए थे। वाहनों के काफिलों के साथ बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करवाए। एसडीएम कार्यालय से कानासर चौराहा तक वाहनों की कतारे लगी रही। भारी भीड़ की वजह से कस्बे की इस मुख्य सिंगल सड़क पर दोपहर में जाम सी स्थिति बनी रही। कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। थानाधिकारी देरावरसिंह माहौल पर नजर बनाए हुए थे।
बाप पंचायत समिति के 17 वार्डो में भाजपा व कांग्रेस दोनो को काफी
मंथन करना पड़ा। दोनो पार्टियों में कई वार्डो में उम्मीदवार के लिए बड़ी उलझन थी।
इस कारण उम्मीदवाराें की सूची जारी होने में नामांकन के अंतिम दिन भी दोपहर तक
संशय बना रहा। दोनो पार्टियों ने नामाकंन जमा करवाने के अंतिम समय से पहले ही सूची
जारी की। इस कारण कई उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन भरे है। मंगलवार को
नामांकन पत्रों की जांच और बुधवार को नाम वापसी होगी।
वार्ड
संख्या भाजपा उम्मीदवार
01 पालू / सुजानाराम
02 शबीना / अमरा
03 सन्नू कंवर/भौमसिंह
04 मौन कंवर /रतनसिंह
05 हरिराम /पूनाराम
06 शिबू/भाईखान
07 माणकराम /मघाराम
08 लूणीदेवी /किशनलाल
09 खतीजा /खुदाबक्स
10 भूरी / मांगीलाल
11 रामकुमार /धन्नाराम
12 जोराराम /बगड़ूराम
13 गुमानाराम / भैराराम
14 बीरबलराम /ठाकराराम
15 बाबूराम / तुलछाराम
16 सीमा पंवार /कालूराम
17 गुड्डी /हड़मानराम
वार्ड संख्या कांग्रेस उम्मीदवार
01 कमला देवी / भागीरथ
02 लतीबो / ताज मोहम्मद
03 पूनमकंवर / प्रवीणसिंह
04 मूलसिंह / जालमसिंह
05
करनाराम / रेवताराम
06 गुलाम रसूल / बच्चू खां
07 नखताराम / खिंयाराम
08 वैशाली / सुनिल
09 एमणों /ताज मोहम्मद
10 दीपा / राजाराम
11 पुखराज / धूड़ाराम
12 सुशीला / हुकमाराम
13 भंवरूराम
/ भैराराम
14 रामेश्वर / पाबूराम
15 आसूराम / कालूराम
16 विदाम / भंवरलाल
17
भंवरी / कन्हैयालाल
पंचायत
समिति घंटियाली
कांग्रेस
उम्मीदवार
वार्ड
नम्बर 1 सुमन विश्नोई
वार्ड
नम्बर 2 कमला विश्नोई
वार्ड
नम्बर 3 मैमा कंवर
वार्ड
नम्बर 4 सुशीला
वार्ड
नम्बर5 अयूब
वार्ड
नम्बर6 सुगनी
वार्ड
नम्बर 7 द्रोपदी विश्नोई
वार्ड
नम्बर 8 परमेश्वरी
वार्ड
नम्बर 9 पविता
वार्ड
नम्बर 10 चम्पा
वार्ड
नम्बर 11 मोहनराम
वार्ड
नम्बर 12 लीला देवी
वार्ड
नम्बर 13 बुधाराम
वार्ड
नम्बर 14 मीर मोहम्मद
वार्ड
नम्बर 15 राजकुमारी
बीजेपी उम्मीदवार
वार्ड
नम्बर 1 सागर कंवर
वार्ड
नम्बर 2 पुनी विश्नोई
वार्ड
नम्बर 3 वर्मा
वार्ड
नम्बर 4 पुष्पा पूनियां
वार्ड
नम्बर 5 अशोक कुमार
वार्ड
नम्बर 6 सरस्वती
वार्ड
नम्बर 7 हजारीराम गोदारा
वार्ड
नम्बर 8 कमला
वार्ड
नम्बर 9 पुष्पा सोनी
वार्ड
नम्बर 10 नोजी
वार्ड
नम्बर 11 धर्माराम
वार्ड
नम्बर 12 भंवरी
वार्ड
नम्बर 13 कस्तूराराम
वार्ड
नम्बर 14 ओमसिंह
वार्ड
नम्बर 15 लीला