बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के बैनर तले शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने सहित ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के बैनर तले शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा गया एवं प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में शिक्षा विभाग में कार्यरत द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी अध्यापकों एवं प्रबोधको के स्थानांतरण में पारदर्शी एवं स्थायी स्थानांतरण नीति लागू करने, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में अस्थाई रूप से कार्यरत पैराटीचर्स एवं शिक्षाकर्मियों को उनकी योग्यता के आधार पर स्थायी करने, प्रतिबंधित एवं डार्क जोन वाले जिलो में कार्यरत शिक्षको के स्थानांतरण एक निश्चित समय सीमा के बाद लंबे ठहराव समय के आधार पर सामान्य श्रेणी के जिलों में करने, शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के समान विषय समान पद के आधार पर पारस्परिक स्थानांतरण सत्र पर्यंत करने की मांगे प्रमुख है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत, महासचिव मोहम्मद हैदर, धर्माराम, शिवनाथ, भागीरथ विश्नोई, सवाईसिंह भाटी, महेश कुमार, जोगेंद्र जीनगर, ओमप्रकाश, विवेक कुलदीप, अर्जुनसिंह, कैलाश मांजू, श्यामसुंदर, सूरजभान, श्रवण भार्गव, राकेश मेघवाल, श्रवण खेदड़, मनोज कुमार, दुर्गाशंकर, लीलाधर, अमृतलाल, निम्बूराम, किशनाराम, समुद्रसिंह, हुकुमसिंह, विजय कुमार, राजकुमार, सुभाष, विरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुमन स्वामी, साधना बोहरा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।