Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एडीजे सोनी ने अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों को दी जानकारी

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव मुजफ्फर चौधरी के निर्देशानुसार नालसा आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव मुजफ्फर चौधरी के निर्देशानुसार नालसा आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना-2010, नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाएं योजना- 2015, नालसा आदिवासियों के
अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिये विधिक सेवाएं योजना-2015, नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिये विधिक सेवाएं योजना-2015 एवं कोविड-19 के विरुद्ध अभियान के तहत गुरूवार को तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं एडीजे मोहनलाल सोनी ने वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर फलोदी तालुका के पैनल अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों को जानकारी प्रदान की। एडीजे मोहनलाल सोनी द्वारा नालसा स्कीम एवं कोरोना महामारी से बचाव तथा टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर के अंत में तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी की नवनियुक्त सचिव श्रीमती ज्योति ने आभार व्यक्त किया।