Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मूल्य वृद्धि एवं मंहगाई के लिये केंद्र सरकार जिम्मेदार है : मेहर

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी विधानसभा क्षेत्र के घंटियाली उप तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर एवं यूथ कां...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र के घंटियाली उप तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर एवं यूथ कांग्रेस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार देश में लगातर बढ रही है। मंहगाई एवं केंद्र में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र फलोदी के अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार घंटियाली रमजान खान को सौंपा गया। 

इस दौरान यूथ कांग्रेस के बैनर तले घंटियाली उप तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की गई तथा बैलगाड़ी पर मोटर साइकिल एवं गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन गया। विरोध प्रदर्शन एवं रैली में विचार व्यक्त करते हुये वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत एवं मौलवी रहमतुल्लाह ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश में लगातर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ रहे है जिससे देश के आम नागरिक का जीना मुश्किल हो गया है। महंगाई से देश का मजदूर, किसान एवं आम आदमी परेशान है। वही दूसरी तरफ केंद्र सरकार देश के सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर उसे औधोगिक घरानों को सौंप रही है। 

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी एवं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के भाव बढने से सभी खाधान वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे है। महंगाई कम करने की बजाय केंद्र सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में व्यस्त है। भाजपा द्वारा देश में धर्म एवं जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। इस अवसर पर बीसीसी महासचिव अशोक कुमार मेघवाल, युवा नेता किसन राव लूणा, सरपंच मोहम्मद अली, युवा नेता जितेंद्रसिंह खेतूसर आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। इस अवसर पर सरपंच मौलाबख्श, सोशल मीडिया प्रभारी याकूब मारवाड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खमीस खान, कंवराजसिंह खारा, मुफ्ती अब्दुल वहाब, हरीश चिमाना, बगताराम लूणा, धर्माराम पूनिया, मोतीराम, अब्दुल गनी, मास्टर बंचू खान, जब्बार मेहर, युवा नेता उम्मेद अली, मौलवी इलमदीन, मौलाना अमीन, मीर मोहम्मद, जब्बार खाजूसर, मजीद खान, रऊफ खान, मोहम्मद आलम, शेर मोहम्मद सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया। अंत में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर ने आभार व्यक्त किया।