हाइवे पर लगी स्ट्रीट लाइटें, जो ज्यादातर बंद ही रहती हैं
![शॉ पीस बनी हुई है हाइवे पर लगी लाइटे, नहीं दे रहा कोई ध्यान शॉ पीस बनी हुई है हाइवे पर लगी लाइटे](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiRaYJUdvnr4InVmxtuX_vJvVo4Er1weDgBX9WHaVaM0qVdkvDAI_YCygBpXtt-t7FDwLYFkS-mis3iyUqaoM1f-gpS2QevY-I7yfYGb1mxNAaZdEkXNRk4DGPhYjzdcIxbli57cBLBQhfU/w320-h148/IMG_20210625_195141.jpg) |
हाइवे पर लगी स्ट्रीट लाइटें, जो ज्यादातर बंद ही रहती हैं |
बाप न्यूज़ : कस्बे से होकर निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स तो वसूला जा रहा है, लेकिन हाईवे के मेंटिनेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा। यही कारण है कि बाप में फांटा से लेकर कानासर चौराह तथा ऑवर ब्रिज पर लगी हाइवे की स्ट्रीट लाइटे अधिकंाश समय बंद ही रहती है। ऐसे में यह स्ट्रीट लाइटे शॉ पीस की भांति हाइवे की सुंदरता बढ़ाने का ही काम कर रही है। हाइवे की सार संभाल का जिम्मा संभाल रही कंट्रक्शन कंपनी कार्मिकों की लापरवाही का अंदाजा कानासर चौराहे पर स्ट्रीट लाइटों की कई दिनों से गिरी पड़ी डिपी से ही लगाया जा सकता है। आसपास के लोगों ने बताया कि यह डिपी तेज आंधी से गिर गई थी। हाइवे किनारे गिरी यह डिपी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। ![इनसेट कानासर चौराहे पर गिरी पड़ी डिपी इनसेट कानासर चौराहे पर गिरी पड़ी डिपी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhi55HHPoCKPxvSFPvXovBYD1xlOPlf6yu-mryrqgvq_vjh6HO6NthJRnVBf2NJsEJ0fS8dGvbn6mwhkKkCJ1w8Vin-3RnHXWgogViAc1C-C_2s1IvKP8Ucg6gkZs6oh394yzffaO879zkP/w320-h148/IMG_20210630_115146.jpg) |
इनसेट कानासर चौराहे पर गिरी पड़ी डिपी |
ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे की स्ट्रीट लाइटे कभी कभार ही जलती है। कई बार लाइटें जलती है, लेकिन पूरी नहीं जलती। हाइवे पर अंधेरे के चलते ट्रकों आदि वाहनों को रुकने में भय बना रहता है। आसपास पास के ग्रामीणों को रोड क्रॉस करने में काफी समस्या होती है। हाईवे का अंधकारमय रहना किसी दिन बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से हाइवे की स्ट्रीट लाइटे नियमित जलाने के लिए संबधित कंट्रक्शन कंपनी को पाबंद करने की मांग की है।