Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हाजीपुरा विद्यालय व लोर्डिया गौशाला में हुआ पौधरोपण

बाप न्यूज़ :अशोक कुमार मेघवाल   | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा में शनि...

बाप न्यूज़ :अशोक कुमार मेघवाल |
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने 46 पौधे लगायें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन, बनाता मदरसा के संचालक मौलाना रईसुद्दीन, समाजसेवी हाजी शमसुदीन, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर आदि ने विचार व्यक्त करते हुये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील की। इस मौके अवसर पर हाजी अब्दुल शकूर, हाजी शमशुदीन, हाफिज शफी मोहम्मद, मुफ़्ती अब्दुल वहाब, कारी इशहाक, कारी अखी मोहम्मद, मोहम्मद आलम,अब्दुल गनी, अब्दुल अजीज, अब्दुल मजीद, शिक्षक सत्यवीर यादव, पृथ्वीसिंह शेखावत, रमनदीप सिंह एवं अब्दुल रजाक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सत्यवीर यादव ने किया।

महावीर इंटरनेशनल ने गौशाला में किया पौधारोपण

निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोर्डियां में स्थित श्रीनाथ गौशाला लोर्डिया के परिसर में शनिवार को महावीर इंटरनेशनल फलोदी द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 108 पौधे लगायें गये। इस दौरान गौशाला में वटवृक्ष, बेलपत्र, गुलर एवं जामुन इत्यादि के पौधे लगायें गये। इन पौधों का चयन पक्षियों को ध्यान में रखते हुये किया गया है। वटवृक्ष, जामुन तथा गुलर पर जो फल लगते हैं उसका पक्षियों के लिये बहुत ही अच्छा उपयोग है। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल जोधपुर जोन के चेयरमैन मधुकर मोखा, फलोदी केंद्र के अध्यक्ष हेमचंद शर्मा, सचिव मुकेश कोठारी, उपाध्यक्ष राकेश, प्रफुल बुरड़, स्वरूपचंद पारख, मोहनलाल सुथार, रामकिशन रंगा आदि ने उपस्थित रहकर पौधरोपण में सहयोग किया।