Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

समाज की प्रगति के लिये सामाजिक संगठनों की मजबूती जरूरी : धणदै

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै एवं राष्ट्रीय मह...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै एवं राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर बीएल भाटी का लोहावट एवं फलोदी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। रिड़मलसर ग्राम पंचायत में भीमबंधु संघर्ष समिति एवं बीबीएसएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामाजिक मुद्दों पर सामाजिक चिंतन शिविर में विचार व्यक्त करते हुये मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रूपाराम धणदै ने कहा कि मजबूत संगठन के बगैर किसी भी समाज की किसी भी क्षेत्र में विशेष पहचान नही होती है।  समाज को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढाने के लिये समाज के सभी घटकों को एकजुट होकर पूरी ताकत से कार्य करना होगा। उन्होने युवा वर्ग से बुजुर्गो के अनुभव से सीख लेकर आगे बढने का आह्वान किया।  

मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर बीएल भाटी एवं राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी ने कहा कि समाज के जनप्रतिनिधि एवं जागरूक लोग समाज हित के लिये एक मंच पर आकर कार्य करे। समाज में बालिका शिक्षा को बढावा देने तथा युवा वर्ग से सोशल मीडिया का न्यूनतम एवं सार्थक उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर के महासचिव लुभाष राठौड़, युवा नेता पृथ्वीसिंह, अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, शिवलाल बरवड़, श्रीमती उषा आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये सामाजिक एकता एवं सौहार्द पर बल दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने युवा समाज सेवी एवं उप सरपंच प्रेम कुमार रिड़मलसर के जन्मदिन पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन संदेश पूनासर ने किया। 

अंत में पूर्व सरपंच दीपाराम बैगड़ ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच रूकमा देवी गोविंदनगर, उरमूल सीईओ सुरजनराम जयपाल, एसएसडी जिलाध्यक्ष इमाराम मेघवाल, एडवोकेट रामचंद्र लेखावत, भीमाराम मूडिया, हंसदास कामड़, धाराराम परिहार कोषाध्यक्ष आरएमपी, महेंद्र नागौरी अजाक उपाध्यक्ष, बसंत रॉयल अजाक प्रदेश संयुक्त, भंवरलाल भाटिया, फूसाराम, टीकूराम, सिदाराम, ओमाराम, घेवरराम, प्रहलाद बैगड़, शिवलाल, हंसराज, चैनाराम, सोहनलाल, छगनाराम, हरिराम, कुंभाराम, गोरधनराम, गिरधारीराम, भींयाराम, चंदन कुमार, चनणाराम सेजू, गिरधारीराम पलीना, श्रवण कुमार, उषा सूर्या, डाॅ. मेघा, जगदीश भाटिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।