बाप न्यूज | वैद भवन के पास पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों का सोमवार को लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में सरपंच सहित सभी व...
बाप न्यूज | वैद भवन के पास पंचायत द्वारा
बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों का सोमवार को लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में
सरपंच सहित सभी वार्डपंच व ग्रामीण मौजुद रहे। ग्राम पंचायत ने मेघराजसर तालाब घाट
पर वैद भवन के पास एफएफसी योजना के तहत सार्वजनिक शौचायलयों का निर्माण करवाया है।
इन पर अच्छा रंग रोगन करवाने के साथ स्वच्छता के लिए प्रेरित करते स्लोगन भी लिखाये
गए है। इसी घाट के पास ही भैरव मंदिर व नर्बदेश्वर महादेव मंदिर है। यहां प्रतिदिन
श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। भैरव मंदिर में देशभर के श्रद्धालु आते रहते है।
शौचायलों के अभाव में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी। विशेषकर महिला श्रद्धालुओं
को। उक्त समस्याओ को देखते हुए सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने एफएफसी योजना के तहत
सार्वजनिक शौचालय व स्नानघर बनाये है।
सरपंच पालीवाल ने बताया कि सोमवार को समारोह पूर्वक उनका लोकार्पण कर दिया गया। इनकी नियमित साफ सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान सरपंच लीला देवी जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टाड, पूर्व प्रधान जगदीश पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, रोजगार सहायक हीरालाल माली, वरिष्ठ वार्ड पंच ओम प्रकाश खत्री, सुरता खातून, हरखू देवी माली, गवरा देवी सुथार, सरस्वती देवी रंगा, कमल किशोर भूतड़ा, सुरेश पालीवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, गणपत भाट, मनोज पुरोहित, रमेश सुथार, रामचंद्र पालीवाल, राधेश्याम खत्री, अमीरदीन, अशोक पालीवाल आदि मौजुद थे।