Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राविस ने जरूरतमंद परिवारों को दी राहत सामग्री

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बापिणी एवं छीला में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कल...


बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बापिणी एवं छीला में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कलरां एवं दसरा के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाधान सामग्री एवं स्वास्थ्य किट वितरित किये गये। बापिणी के ग्राम डेडीसरा एवं छीला मे 110 परिवारों तथा महाराष्ट्र से आये 25 प्रवासी मजदूरों को किट वितरित किये गये। ग्राविस एवं दसरा के सहयोग से गरीब, असहाय, निराश्रित, दिव्यांग, वृद्धजन एवं दलित परिवारों को सहयोग रूप में यह खाद्यान्न सामग्री एवं स्वास्थय किट निशुल्क प्रदान किये जा रहे हैं। 

ग्राविस द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत उन सभी ग्रामीण परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न सामग्री वितरण की जा रही है जो कोविड-19 महामारी से त्रस्त है और सरकार द्वारा लंबी अवधि के लाॅकडाऊन की वजह से अपनी आजीविका को चलाने के लिये उनके पास कोई स्रोत नही है। शुक्रवार को खाधान एवं स्वास्थ्य किट वितरित करने में डेडीसरा में श्रवण कुमार मेघवाल एवं छीला में श्रवण सुथार ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।ग्राविस से गिरिजा शंकर गिरी एवं समाज सेवी कुंभसिंह बैंगटी उपस्थित रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र कुमार ने बताया कि महामारी में गरीब एवं असहाय परिवारों को निशुल्क खाद्यान सामग्री का वितरण ग्राविस द्वारा सहयोगी संस्थाओ के साथ मिलकर किया जा रहा है।