बाप न्यूज | बरसात होने के बाद खेतों में हलचढ बढ़ गई है। इसी हलचल के साथ खेत की जमीन को लेकर विवाद भी बढ़ने लगे है। बाप थाने में सोमवार को जम...
बाप न्यूज |
बरसात होने के बाद खेतों में हलचढ बढ़ गई है। इसी हलचल के साथ खेत की जमीन को लेकर विवाद भी बढ़ने लगे है। बाप थाने में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। मामला महिला कृषक ने दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में महिला कृषक ने आरोपियों पर लज्ज भंग करने के भी आरोप लगाये है। थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि राणेरी गांव की एक महिला कृषक ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गांव में उनके ससुर के खातेदारी जमीन है। उनका यह खेत श्यामलाती है। उसका परिवार खेत की जुताई के लिए गया हुआ था। इस दौरान भैराराम पुत्र हीरकनराम व राजूराम पुत्र भैराराम भी ट्रेक्टर लेकर आ गए। खेत का नापतोल नहीं किया हुआ है। ससुर द्वारा मना करने पर उन दोनो ने ससुर के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोपहर में दोनो ने उसके ससुर के घर पत्थर फेंके। उसके घर में घुस कर उसके साथ धक्का मुक्की की तथा कपड़े फाड़ लज्जा भंग कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।