Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नरेगा कार्यो में भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग

एसडीएम को ज्ञापन देते ग्रामीण

एसडीएम को ज्ञापन देते ग्रामीण
एसडीएम को ज्ञापन देते ग्रामीण
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी कल्ला के उप सरपंच पुखराजसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व दर्जनों ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी, उप जिला कलक्टर फलोदी एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बावड़ी कल्ला ग्राम पंचायत में लंबे समय से नरेगा कार्यों पर चल रहे भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की है। उप सरपंच पुखराजसिंह राजपुरोहित, धापुदेवी, जगदीश, रणमलाल, हुकमसिंह, हीराराम,  गुमानसिंह, इंद्रसिंह, माधुसिंह, अर्जुनराम, भूरसिंह एवं राणुसिंह आदि ने अधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि बावड़ी कल्ला सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी मिलकर नरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार कर रहे है। 
बावड़ी कल्ला में विभिन्न नरेगा कार्य कागजों में ही चल रहे है। किसी भी नरेगा कार्यो पर श्रमिक नही आते है केवल मस्टरोल में ही हाजिरी भर दी जाती है तथा जेसीबी से नाम मात्र की रेत इधर-उधर करके भुगतान उठाया जा रहा है। इससे पूर्व भी वर्ष -2020- 21 में भी नरेगा कार्यो में धांधली करके करोड़ो रूपये का भुगतान उठाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नरेगा कार्यों में चल रहे भ्रष्टाचार के संबंध में वे स्थानीय अधिकारियों को बहुत बार अवगत करवा चुके है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते अभी तक कार्रवाई नही हुई है। ग्रामीणों ने नरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच करवाने तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।