माॅडल स्कूल में रोपे गए 101 पौधे, एसडीएम ने भी लगाया पौधा बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शुक्रवार को सघन...
माॅडल स्कूल में रोपे गए 101 पौधे, एसडीएम ने भी लगाया पौधा
बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शुक्रवार को सघन पौधारोपण करते हुए 101 पौधे लगाए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी महावीरसिंह ने भी एक पौधा रोपा। इस दौरान उन्होने उपस्थित जनों से कहा कि कोविड महामारी में हुई ऑक्सीजन की कमी ने विश्वभर को पर्यावरण व पौधों की महत्चता दिखा दी है। पर्यावरण व प्रकृति को सरंक्षित रखने का पाठ पढ़ा दिया है। आज दूनिया भर में लोग पर्यावरण व प्रकृति के प्रति संवेदनशील हुए है। केवल पौधा लगाने भर से हमारे उत्तरदायित्व की इतीश्री नहीं हो जाती। उसे बच्चे की तरह पालपोष कर बड़ा करने की जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी सही मायनों में पौधा रोपण की सार्थकता रहेगी।
पूर्व उप प्रधान व सरपंच प्रतििनधि जगदीश पालीवाल ने ऐसे कार्यक्रमों ग्राम पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। प्राचार्य राजीव कुमावत ने बताया कि भामाशाह सुगनाराम, निवासी राणेरी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए 25 हजार का आर्थिक सहयोग दिया है। जिस पर विद्यालय परिवार द्वारा शुक्रवार को हुए पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
इस दौरान तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, पूर्व प्राचार्य मनसुख पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भठ्ठड़, अशोक चांडक, अखेराज खत्री, विजय कुमावत तथा शिक्षक दिनेश सारण, मनोहरलाल, अशोक भाटी, मनीष, लक्ष्मणराम, दुर्गाराम सुथार, सलामत अली, जगदीश कुमावत, फरसाराम, श्रवण कुमार, राजंेद्र कुमार, मालाराम, अनिल कुमार, निशा पालीवाल, नारायण पालीवाल, विकास, प्रहलाद, पृथ्वीराज आदि उपस्थित थे।
इसी
प्रकार कस्बा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों के बास में शुक्रवार को विभिन्न
किस्म के 16 पोधे लगाये गए। इस अवसर पर संस्था प्रधान पुष्पलता पालीवाल, शिक्षक नेता
बनवारी लाल गुर्जर, किरण बाला, शोमा पंवार, वर्षा पालीवाल, समाजसेवी रामचंद्र पंवार,
अमृता पंवार, मांगीदेवी, संतोष मेघवाल, रवि मेघवाल, पीयूष पंवार, राजेश आदि उपस्थित
रहे।