बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की सह संस्थापक एवं प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती शशि त्यागी की जंयती सोमवार को मन...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की सह संस्थापक एवं प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती शशि त्यागी की जंयती सोमवार को मनाई गई। श्रीमती त्यागी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिये सदैव तत्पर रही। वर्चुअल कार्यक्रम में उनके जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन समाज सेवी डाॅ. एसएन सुबाराव के कर कमलों द्वारा किया गया। इस पुस्तक में मुख्य रूप से श्रीमती शशि त्यागी के जीवन से जुड़ी हुई वह बाते है जिसमें उन्होंने सामाजिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण, आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के कार्य किये एवं जिस भावना से किये उसका वर्णन मिलेगा।
इस पुस्तक के मुख्य रूप से चार एडिटर है। जिन्होंने अपने श्रम एवं कार्य कुशलता का परिचय इस पुस्तक के संपादन में दिया है। ग्राविस निदेशक डाॅ. प्रकाश त्यागी ने मेहमानों का स्वागत करते हुये कहा कि आप सभी को यह पुस्तक पसंद आयेगी तथा युवाओं को समाज सेवा के लिये प्रेरित करेगी ऐसा मेरा मानना है। इस वेबिनार में देश-विदेश से ग्राविस परिवार से जुड़े लोगों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से अमेरिका, फीनलैंड, केन्या सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कलरां में सेंटर व्यवस्थापक सुरेंद्र रत्नू, कमला, मदनलाल, रेंवतराम, वीरमाराम, गिरधारी, गिरजाशंकर गिरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार एवं मधुरिमा आड़ी ने किया।