बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार शनिवार को फल...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार शनिवार को फलोदी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्री-लिटिगेशन के धन वसूली से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अलावा न्यायालय में लम्बित धारा 138 परकम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एमएसीटी के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद तलाक को छोड़कर के प्रकरण एवं अन्य सिविल प्रकरण जिनमें वैकल्पिक विवाद निस्तारण से निस्तारण संभव है, ऐसे प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित कर निस्तारण किया जायेगा। शुक्रवार को आयोजित हुई तैयारी बैठक में तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं एडीजे मोहनलाल सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का पक्षकारों की सहमति से राजीनामा के माध्यम से फैसला किया जायेगा एवं राजीनामे से किसी भी पक्षकार की हार नही होगी। लोक अदालत के माध्यम से लोगों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय मिलता है। बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फलोदी की तरफ से धर्मेन्द्र सोनी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा फलोदी की तरफ से श्यामलाल माली तथा इंडियन बैंक की ओर से सैय्यद फिरोज अहमद आदि शामिल हुये।