बाप न्यूज | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप के नए परिषर में मुख्य द्वार ,प्याऊ जल मंदिर तथा क्लास रूम का मंगलवार को समारोह पूर्वक ...
बाप न्यूज |राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक
विद्यालय बाप के नए परिषर में मुख्य द्वार ,प्याऊ जल मंदिर तथा क्लास रूम का मंगलवार
को समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। इस मौके पर समाज सेवी कांग्रेस विधान सभा फलौदी
प्रत्यासी महेश व्यास ने कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने की जिज्ञासा में ईमानदारी जरूरी है।
पढ़ाई का लक्ष्य केवल नौकरी नही हो। हम अच्छे उद्योगपति बन सकते है। व्यास ने बालिका
विद्यालय में इतिहास विषय शीघ्र खुलवाने का आवश्वासन दिया। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह
ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन की पालना जरूरी है। कोरोना महामारी में सेवा देने वाले
लोगो का मान सम्मान भी होना चाहिए। भामाशाह आगे आकर सेवा के अवसर ढूंढे तथा जहां कमी
महसूस हो उनकी पूर्ति में योगदान दे।
प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर
ने बताया कि भामाशाह भंवरसिंह, भोजो की बाप ने विद्यालय का मुख्यद्वार व जल मंदिर निर्माण,
अशोक कुमार व जगदीश चाण्डक द्वारा क्लास रूम तथा ओमप्रकाश भैया ने नए परिसर की चार
दीवार की ऊंचाई बढाकर सहयोग किया। कार्यक्रम में कन्हैयालाल भैया ने विद्यालय में प्रार्थना
सभा के लिए टीन सेड लगवाने का आश्वासन दिया। समारोह में तहसीलदार, िवकास अधिकारी सहित
ग्राम सरपंच लीलादेवी पालीवाल, समाजिक कार्यकर्ता अजय व्यास, श्रीबलभ व्यास, पहाड़सिंह,
भामाशाह तनसुख खत्री, सांगसिंह भाटी बावड़ी, भंवरसिंह भोजो की बाप, सत्यनारायण भैया,
अशोक चाण्डक, जगदीश चाण्डक, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, मनोज पुरोहित, वार्डपंच
सवाई कुमावत, अखेराज खत्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।