Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दलित समुदाय के खातेदारों को जमीन का कब्जा दिलवाने की मांग

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवा-कानासर में दलित समुदाय को लोगों को करीब 50 वर्ष पूर्व आंवटित कृष...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवा-कानासर में दलित समुदाय को लोगों को करीब 50 वर्ष पूर्व आंवटित कृषि भूमि का का भौतिक कब्जा दिलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को समता सैनिक दल, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी एवं पीड़ित परिवारों ने संयुक्त रूप से अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम को मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर जोधपुर के नाम का ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, दलित अधिकार अभियान कमेटी फलोदी के उपाध्यक्ष संतोष कुमार लखन, छोटूराम मेघवाल, मांगीलाल, पूनाराम, लोंगाराम, चांदाराम, फकीराराम, आदूराम, देवाराम, अमकादेवी, भृगेन्द्र सिंह, निरमा मेघवाल, श्रवण कुमार, सुरजाराम, चंदन कुमार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ज्ञापन में बताया गया कि दलित समुदाय के छोटूराम मेघवाल, देवाराम, लोंगाराम, नेचलराम, आदूराम, फकीराराम, अमकादेवी, चांदाराम आदि को नेवा गांव के विभिन्न खसरो में वर्ष 1972 में 15 बीघा से लेकर 25 बीघा तक कृषि भूमि आंवटित हुई थी। जिस पर अतिक्रमणकारियों ने नहरी पानी इस क्षेत्र में शुरू होने के पश्चात कब्जा कर लिया है। पिछले लंबे समय से वो बाप प्रशासन के पास अतिक्रमण हटाने एवं कब्जा देने की मांग को लेकर चक्कर काट रहे है। लेकिन बाप प्रशासन सुनवाई नही कर रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर 18 जुलाई तक राजस्व विभाग एवं प्रशासन ने उनको उनकी खातेदारी जमीन का मौके पर कब्जा नही दिया तो फलोदी एडीएम कार्यालय के आगे धरना-प्रदर्शन शुरु किया जायेगा।