Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वर्षों पुराने जाळ के पेड़ की टूटी टहनी, रास्ता अवरुद्ध

बाप न्यूज़ |  कस्बे में आचार्यों का मोहल्ला में जाळ के पेड़ की एक भारी टहनी अचानक बीच रास्ते पर गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान वंहा कोई नहीं थ...

बाप न्यूज़ |  कस्बे में आचार्यों का मोहल्ला में जाळ के पेड़ की एक भारी टहनी अचानक बीच रास्ते पर गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान वंहा कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा भी घटित हो जाता। 

ज्योति आचार्य ने बताया कि उनके मौहल्ले में जाळ का बहुत पुराना पेड़ है। बुजुर्गों की माने तो यह पेड़ सौ साल से भी ज्यादा पुराना है। पेड़ की नीचे बच्चे खेलते रहते है। रास्ता भी हरदम व्यस्त रहता है। मंगलवार दोपहर बाद 4 बजे अचानक पेड़ की बड़ी टहनी तेज आवाज के साथ टूट कर गिर गई। टहनी टूटने की तेज आवाज सुन आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। बीच रास्ते में टहनी गिरने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया। जब टहनी टूटी, उस दौरान उसके नीचे कोई नही था।। इसलिये कोई हादसा नही हुआ। मौहल्ले वासियों ने उसे हटाने के लिए पंचायत से मांग की है। शाम 7 बजे तक टूटी टहनी हटाई नहीं गई थी।