वीसी हॉल में मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक में उपस्थित विधायक व अन्य
वीसी हॉल में मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक में उपस्थित विधायक व अन्य |
बाप न्यूज | जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
विभाग व डिस्कॉम के विकास कार्यो का शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल बैठक
में लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने नेवा, लूणा, अर्जुनपुरा
(बारू) तथा कानसिंह की सिड्ड में बने 33/11 केवी जीएसएस तथा चार ही पेयजल योजनाओं का
लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक में यंहा राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी
हॉल में विधायक पबाराम बिश्नोई, कांग्रेश नेता महेश व्यास, उपखंड अधिकारी महावीर सिंह,
तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी, पहाड़सिंह रावरा,
गणपत राम, सरपंच कानसिंह की सिड्ड विमला कंवर, सरपंच केशुराम मेगवाल, सहायक अभियंता
डिस्कॉम रमेश टाक, महिराम ,भोमराज जीनगर, गांधी दर्शन समिति संयोजक मनोज पुरोहित, मुरलीधर
खत्री, श्याम राजपुरोहित, अखेराज खत्री, कृष्ण पाल सिंह आदि उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक बिश्नोई ने केंद्र द्वारा बनाई योजना हर घर जल कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी, सांसद गजेंद्र सिंह तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। विधायक विश्नोई ने कहा कि पानी की इतनी बड़ी योजना बना कर समर्पित की है। इससे लाखो लोग लाभान्वित होंगे। विधायक विश्रोई ने फलौदी विधानसभा क्षेत्र में जनता जल योजना बंद पड़े 60 नलकूपो को चालू कराने तथा जीएसएस पर लोड बढ़ाने, 6 नए जीएसएस बनाने तथा कृषि कनेक्शन के लिए सामान उपलब्ध करवाने की मांग की।