बाप न्यूज | प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रीमियम की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कृषि विभाग ने इसको लेकर किसानों के लिए आवश्यक जानकारी साझा की है। उप...
बाप न्यूज | प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रीमियम की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कृषि विभाग ने इसको लेकर किसानों के लिए आवश्यक जानकारी साझा की है। उपनिदेशक कृषि जोधपुर जीवनराम भाकर ने बताया कि जो किसान विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण ले रहे। यदि वह किसान योजनाओं से बाहर होना चाहते है, तो 24 जुलाई तक संबंधित वित्तीय संस्थाओं या बैंक से सम्पर्क कर बाहर होने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इसके बाद ऋणी किसान को फसल बीमा से बाहर होने का विकल्प उपलब्ध नही होगा। जो किसान अपनी फसल को बीमित मे परिवर्तन करना चाहते, वह 29 जुलाई तक इस सम्बन्ध मे अपनी वित्तीय संस्था या बैंक को सुचना अवश्य देवें। 31 जुलाई फसल बीमा प्रीमियम की अन्तिम तिथि है। इस दिन वित्तीय संस्थाओं द्बारा फसल बीमा प्रीमियम राशि काटी जायेगी। उप निदेशक कृषि जोधपुर भाकर ने कहा कि किसान अन्तिम समय मे विभिन्न प्रकार बीमा सम्बंधित दस्तावेज को पूर्ण करे, ताकी फसल बीमा से वंचित नही होना पड़े। भाकर ने किसानों से अन्तिम समय का इंतजार किये बिना निर्धारित समय से पूर्व ही फसल बीमा कार्य करने का आग्रह किया है।