बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया फलोदी उप कारागृह से 5 अप्रैल की शाम को फरार हुये 16 कैदियों ...
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपने निकट सुपरविजन में लगातार फलोदी कैंप रखा जाकर विभिन्न टीमो का गठन किया गया जिसके तहत विभिन्न टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगियों, मुख्य साजिशकर्ता तथा फरार कैदियों को धड़पकड़ करने के निर्देश दिये थे, जिस पर विभिन्न टीमो द्वारा आज तक फरार कैदियों में 11 मुख्य मुल्जिम कैदी सहित 4 सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रविवार को वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया द्वारा आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से फरार कैदी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम विश्नोई एवं कैदियों को फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता हजारीराम पुत्र बगडुराम विश्नोई के बारे में सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार कर उक्त मुल्जिम को खारा ओरण में स्थित सूने पड़े खंडहर से दस्तयाब किया गया। दस्तयाब मुलजिम हजारीराम विश्नोई द्वारा उप कारागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिये कैदियों की पिकअप को प्रयोग में लिया जाकर तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ा गया।
आरोपी हजारीराम द्वारा 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व सम्पूर्ण घटना की स्वयं द्वारा पूर्ण रूप रेखा तैयार कर कैदियों को बताया गया था जिससे कि कैदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों में तुरंत बैठकर फरार हो जाये। दस्तयाब मुल्जिमान हनुमानराम पुत्र तुलछाराम विश्नोई एवं बंदियों को फरार करवाने तथा पिकअप वाहन उपलब्ध करवाने वाले हजारीराम पुत्र बगडुराम विश्नोई को उक्त घटना में गिरफ्तार किया जाकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कयाल ने मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने एवं आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने पर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, कांस्टेबल मुकेश, ओमाराम, श्रवण, जीयाराम एवं भंवरलाल को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।