Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थियों के लिये ज्ञानदूत कार्यक्रम का शुभारंभ नौ जून से

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा घर बैठे स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन लाइव कक्षाएं 9 जून ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा घर बैठे स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिये ऑनलाईन लाइव कक्षाएं 9 जून से शुरू होने जा रही है। जिसके लिये अब तक 11 हजार से अधिक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। प्रदेश के 12 राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक लाइव ऑनलाईन कक्षाएं लेंगे। कक्षाओं का समय सुबह 10. 30 से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। ये कक्षाएं 31 जुलाई तक संचालित होगी। 

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने गर्मियों की छुट्टियों में घर बैठे कॉलेज के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने की योजना का नाम ज्ञानदूत रखा है। इसके अन्तर्गत शिक्षकों ने स्वेच्छा से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये नाम लिखवाया है। फलोदी राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी ऑनलाईन पंजीयन करके ऑनलाईन कक्षाओं से निःशुल्क जुड़ सकते है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एलपी महावर ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ज्ञानदूत योजना कक्षाओं के लिये पंजीकन करवाने की अपील की है। 

राजकीय महाविद्यालय अजमेर प्राणी शास्त्र, वनस्पिति शास्त्र, अंग्रेजी, राजनिति विज्ञान, राजकीय कन्या महाविद्यालय बीकानेर रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन, विधि महाविद्यालय बीकानेर विधि, राजकीय लोहिया महाविद्यालय चुरू इतिहास, कोटा महाविद्यालय गणित एवं कम्प्यूटर, कला महाविद्यालय कोटा डाइंग- पेंटिंग, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत, बांसवाड़ा महाविद्यालय हिन्दी साहित्य, सिरोही महाविद्यालय संस्कृत साहित्य, टोंक महाविद्यालय उर्दु साहित्य और पाली महाविद्यालय एबीएसटी पढ़ायेगा।