Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विश्व पर्यावरण दिवस : ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा पौधे लगा उनका संरक्षण करने का उत्साह

बाप न्यूज :  कोरोना वैश्विक महामारी के बीच शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर बाप क्षेत्र में हर स्तर पर पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ की मुहीम के त...

बाप न्यूज : कोरोना वैश्विक महामारी के बीच शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर बाप क्षेत्र में हर स्तर पर पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ की मुहीम के तहत अनेको सार्वजनिक स्थानों पर पोधारोपण हुआ। पौधे लगाने के साथ उनके संरक्षण की शपथ भी ली। कलराबा बेरा स्कूल से नन्हें बच्चों द्दारा ड्राविंग चित्रण से पर्यावरण बचाओ के लिए सन्देश दिया गया।

सुरपुरा पंचायत में पर्यावरण प्रेमी हरदास राम पूनिया ने बच्चों के साथ मिलकर "हर घर" "एक हाथ" एक पौधा रोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय सैनिक पुखराज पूनिया ने कहा कि जीव प्राणी के स्वस्थ्य जीवन विचरण के लिए पर्यावरण की रक्षा करना हम मानव प्राणियों का दायित्व है।

राजकीय महाविद्यालय बाप के छात्र प्रतिनिधि व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बाप के एसएफडी संयोजक खींवसिंह सिसोदिया सहित मोहन राम मेघवाल, सीताराम पालीवाल, गंगेशदास वैष्णव, गोपाल पालीवाल आदि ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल पीएस 4 स्टेशन पर पौधरोपण किया। खीरवा में विद्यालय, आई माता मंदिर, भोमिया जी थान पर पौधे लगाये गए। इस दौरान पीईईओ कृष्ण कुमार, शिक्षक रेखचंद पालीवाल, अजीतसिंह, लक्ष्णमसिंह, जितेंद्रसिंह, प्रतापसिंह, नखतमल, लक्ष्मण सिंह, जेठू सिंह, विक्रम सुथार आदि लोग उपस्थित थे। जांबा में भाजपा मंडल अध्यक्ष स्वामी बालकृष्ण, सचिन सेन, किशनलाल, मांगीलाल, जगदीश, निखिल आदि ने पौधे लगाये।

पर्यावरण प्रेमी सवाई कुमावत ने भी बताया कि सिड्ड रेलवे कॉलोनी परिसर में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर कई प्रकार के पौधे लगाये गये।