Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भाजपा ने की जिला प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला ने आगामी दिनों में होने वाले विभि...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला ने आगामी दिनों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिये प्रभारियो एवं सह प्रभारियों की घोषणा की है।

जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल 
जिला मीडिया प्रभारी सुनिल बुरड़ ने बताया कि 21 जून को होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिये पप्पूराम जाणी को प्रभारी एवं करणसिंह गोगादेव को सह प्रभारी, 23 जून से 6 जुलाई तक होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिये लाधुराम ढाका प्रभारी एवं ओम बोहरा, पप्पूलाल जाणी, माधुसिंह देवड़ा एवं गजेन्द्र जोशी सह प्रभारी, आपातकाल की वर्षगांठ पर 25 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिये जानकीलाल शर्मा प्रभारी एवं नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी तथा मदनसिंह राठौड सह प्रभारी, 27 जून रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के लिये शिवकुमार व्यास प्रभारी एवं रमेश थानवी सह प्रभारी, 20 जून से 6 सप्ताह तक राष्ट्रीय, राज्य तथा जिला ई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये जसवन्तसिंह इंदा एवं जानकीलाल शर्मा प्रभारी, कोविड -19 से निपटने हेतु मंडल स्तर तक सेमिनार का आयोजन 18 जून से 10 जुलाई तक किया जायेगा जिसके लिये ओम बोहरा प्रभारी, माधुसिंह देवड़ा एवं केवलराम मेघवाल सह प्रभारी, 6 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला स्तर पर तथा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक मंडल स्तर पर होने वाली बैठकों के लिये जसवन्तसिंह इंदा प्रभारी एवं विक्रमादित्यसिंह आमला, सुनिल कुमार बुरड़, माधुसिंह देवड़ा सह प्रभारी, सशक्त मंडल सक्रिय बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख नियुक्ति के लिये जगदीश विश्नोई प्रभारी एवं रतन मेघवाल, लाधुराम ढाका, रेखा कंवर,  पप्पूराम जाणी, शिवकुमार व्यास को सह प्रभारी, किसान उत्पाद संगठन के लिये जेपी जोशी प्रभारी एवं कैप्टन  धोकलराम विश्नोई सह प्रभारी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून जन्मदिवस से 6 जुलाई तक मनाया जायेगा के लिये विक्रमादित्यसिंह प्रभारी एवं मदन पालीवाल को सह प्रभारी बनाया गया है। सभी कार्यक्रमों  के लिये सभी मंडलों में भी प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।