Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वैक्सीनेशन शिविरों में भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल| तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं एडीजे मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में कोविड-19 के विरुद्ध अभियान क...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल|तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं एडीजे मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में कोविड-19 के विरुद्ध अभियान के क्रम में फलोदी तालुका हेतु गठित टास्क फ़ोर्स की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई।

बैठक में बीसीएमओ फलोदी डाॅ. महावीर सिंह, पैनल अधिवक्ता अनिल जोशी, दूसरा दशक के निदेशक मुरारीलाल थानवी शामिल हुये। डाॅ. भाटी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक फलोदी में 17559, लोहावाट में 23190 तथा बाप में 15716 लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। बैठक में चर्चा के दौरान यह पाया गया कि टीकाकरण अभियान में मेडिकल टीम को टीकाकरण शिविर स्थल पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने से अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही राज्य सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के सचिव महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया की टीकाकरण स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने, राज्य सरकार द्वारा कोविड के संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों की पालना हेतु एडीजे मोहनलाल सोनी द्वारा एडीएम हाकम खान एवं अन्य उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये है। अंत में फलोदी तालुका के सचिव महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया गया।