बडीढाणी में एक घर में टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते एडीएम व एसडीएम
बडीढाणी में एक घर में टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते एडीएम व एसडीएम |
बाप न्यूज : बाप ब्लॉक में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर टीकाकरण करवाया जा रहा है, ताकि ब्लॉक में अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके। लेकिन कई गांवों में लोग टीका लगाने में रूची ही नहीं दिखा रहे। वे कई तरह के बहाने बनाकर टीके से दूर भाग रहे है। जागरूकता अभियान चलाये जाने के साथ सरकार की अपील का भी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे में हालात यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों को गांव गांव घर घर घुमना पड़ रहा है। कोर ग्र्रुप कमेटी, जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक लेने के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर लोगों को टीका लगाने के लिए कहना पड़ रहा है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकमखान
बीते दो दिन से बाप ब्लॉक के दौरे पर है। मंगलवार को भी वे बाप एसडीएम महावीरसिंह के
साथ ग्राम पंचायत जोड़, खीरवा घटोर पंचायत के बडीढाणाी, चारणाई एवं जेतड़ासर पहुंचे।
इन गांवो में एडीएम खान ने जोड़, खीरवा, चारणाई में राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर
तथा जेतड़ासर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के साथ
बैठके ली। बैठकों में सरपंच, कोर कमेटी के अध्यक्ष पीईईओ एवं सदस्यों को कोविड-19 को
लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कोर कमेटी के साथ भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से कोरोना
पाॅजिटिव वाले स्थानों एवं कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। साथ ही आईएलआई लक्षण
वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण कर उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली गई। एडीएम
खान ने न्यूनतम स्तर पर हो रहे टीकाकरण पर िचंता जताते हुए ग्रामीणों से टीकाकरण करवाने
का अाग्रह किया। एडीएम खान बडीढाणी गांव में डोर टू डोर पहुंचे तथा लोगों से वैक्सीन
लगाने को कहा।