बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर औधोगिक क्षेत्र के सामने स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्या...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर औधोगिक क्षेत्र के सामने स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस के नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालय में एनएसएस स्वंय सेवकों द्वारा पौधारोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर पेड़-पौधो को पानी पिलाकर निराई-गुड़ाई की गई।
एनएसएस स्वंय सेवक जसराज माली, रामस्वरूप विश्नोई, भोमराज माली, जयेश पुरोहित, विजय पुरोहित, श्याम विश्नोई एवं कन्हैयालाल सोनी ने सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय कर्मचारी कैलाश कुमार, सुनिल राठौड़, दिलीप रंगा, अमराराम, राजूराम, आसुसिंह आदि उपस्थित रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सेवग, शिक्षक नेता रामनारायण विश्नोई, उप सरपंच मूलसिंह भाटी, रूपाराम सैन, खेताराम, रेशमाराम, बाबूलाल सुथार, पदमसिंह, कन्हैयालाल एवं गोपाल सैन सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ग्राम पंचायत खारा में पर्यावरण सेवक ओमप्रकाश वरिष्ठ अध्यापक के नेतृत्व में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जगमालराम मांजू, बाबूराम, अमित, पूर्व सैनिक रूपाराम, मुकेश आदि उपस्थित थे।