बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी में मंगलवार को राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार कृषकों को नि:शुल्क...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी में मंगलवार को राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार कृषकों को नि:शुल्क बायोफर्टिलाईजर और बायो एजेन्ट्स का वितरण अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान एवं सहायक कृषि अधिकारी फलोदी डॉ. श्रवणलाल जाट द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक सोनूराम एवं सुनीता भी उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान ने कृषकों को जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों के बारे में बताते हुये इसे अपनाने का आह्वान किया। सहायक कृषि अधिकारी डा. श्रवणलाल जाट द्वारा कृषको को जैविक बीजोपचार विधि, भूमि ऊपचार एवं पौध संरक्षण के जैविक तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक सोनूराम एवं सुनीता ने भी विभागीय योजनाओं के बारे उपस्थित कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृषक केवलराम, बल्ली खां, सदीक खां, मनसुखराम, भीमसिंह आदि उपस्थित रहे तथा इन्होंने भविष्य में जैविक खेती अपनाने का संकल्प लिया।