बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत जालोड़ा के सिड रुपावत नगर मेघवालों की ढाणी में दलित समुदाय क...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत जालोड़ा के सिड रुपावत नगर मेघवालों की ढाणी में दलित समुदाय के दर्जनों परिवार पेयजल के लिये लंबे समय से परेशान हो रहे है। इन ढाणियों में बने जीएलआर में पानी की आपूर्ति नही हो रही है, जीएलआर तक पानी की आपूर्ति के लिये बिछाई गई पाईप लाईन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पेयजल के लिये 60 परिवार और सैकड़ो पशुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों को मजबूरन मंहगे दामों पर पानी के टैंकर मोल मंगवाने पड़ रहे है। नहर का बिना फील्टर किया हुआ पानी ग्रामीणों को मजबूरी में पीना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान एवं पीएचईडी के अधिषाशी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस अवसर पर ओमप्रकाश, बंशीलाल, दुर्गाराम, लूणाराम, चनणाराम, छोटू, समता सैनिक दल फलोदी के अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल, इंद्रेश कुमार, रमेश, कालूराम, धाफूदेवी, केकूदेवी, गोगादेवी, नैनीदेवी, लक्ष्मीदेवी, रामप्यारी चौहान सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।