Page Nav

HIDE
Monday, April 7

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

गहलोत के जन्मदिन पर फलोदी में बुधवार को होगा रक्तदान शिविर

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के मोहिनी मंच सभागार में बुधवा...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के मोहिनी मंच सभागार में बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिन पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। कांग्रेस नेता महेश व्यास ने बताया कि वैभव गहलोत के जन्मदिन पर मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में बुधवार को पौधरोपण किया जायेगा तथा सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन सीनीयर स्कूल में किया गया। शिविर में अधिकतम भागीदारी जुटाने को लेकर कांग्रेस नेता महेश व्यास, प्रदीप गुचिया, अजय व्यास, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, कैलाश सुथार, मुकेश पंवार एवं महिपाल विश्नोई सहित दर्जनों युवाओं की टीम जुटी हुई है। रक्तदान करने वाले युवाओं को हेलमेट, फेस मास्क, टी शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।