बाप न्यूज़ : बाप क्षेत्र में मंगलवार शाम इस सीजन की सबसे भंयकर आंधी आई। काली पीली आंधी से दिन में घना अंधेरा हो गया। जो जहां था, वहीं ठहर गया...
बाप न्यूज़ : बाप क्षेत्र में मंगलवार शाम इस सीजन की सबसे भंयकर आंधी आई। काली पीली आंधी से दिन में घना अंधेरा हो गया। जो जहां था, वहीं ठहर गया। शाम करीब सवा छ बजे अचानक पश्चिमी दिशा से उठी भंयकर आंधी ने देखते ही देखते समूचे क्षेत्र को अपने आगौश में ले लिया। अंधेरा इतना घना था कि आंखो के सामने काली दीवार सी बन गई थी। बच्चों के साथ कई लोग आंधी के रूप को देख सहम से गए।
युवाओं ने कहा कि ऐसी भयानक आंधी उन्होने आज ही देखी। काफी डारावनी लगी। आंधी से पेड़, पौधे, विद्युत खंभे गिर गए। बाप कस्बे के बाजार में एक मकान की बालकनी आइसक्रीम के ठेले पर गिर गई। आंधी की वजह से ठेले वाला पास ही दुकान में था,अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस थाने में भी वायरलेस टॉवर
भवन पर गिर गया। एक पेड भी उखड़ गया है। आंधी के बाद हुई हल्की बरसात से मौसम सुहावना गया था। आंधी आने के साथ ही कस्बे की बिजली भी गुल हो गई थी, जिससे लोगों की परेशानी बढ गई। लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी।