बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल । तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं एडीजे फलोदी मोहनलाल सोनी के निर्देशन में सोमवार को मोबाइल वाहन ...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल । तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं एडीजे फलोदी मोहनलाल सोनी के निर्देशन में सोमवार को मोबाइल वाहन के माध्यम से नालसा की वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवायें, नालसा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को विधिक सेवाएं,
नालसा की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें और उनके संरक्षण की योजना -2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं कोविड-19 के विरुद्ध अभियान के तहत कोरोना से बचाव के उपाय एवं टीकाकरण के संबंध में खीचन, आमला, शैतानसिंह नगर, मोरिया, नागौर चौराहा आदि क्षेत्रों में ग्रामीणजन को जागरूक किया गया एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के सचिव महेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि वाहन चालक श्रवणसिंह इंदा, चालानी गार्ड अशोक मीणा द्वारा मोबाइल वाहन का संचालन किया गया।