बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत जालोड़ा में मूलानियों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी एवं गांव तलिय...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत जालोड़ा में मूलानियों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी एवं गांव तलिया के नागरिकों के लिये शनिवार को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्मिकों द्वारा नागरिकों को प्रेरित कर टीकाकरण करवाया गया। इस दौरान लोहावट उप जिला कलक्टर राजीव शर्मा ने वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था में लगे कार्मिकों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. हेमंत कुमार, पीईईओ तेजकरण मेघवाल, व्याख्याता कैलाश मोखा, लक्ष्मीनारायण, बीएलओ राजूराम मेघवाल, बीएलओ मगाराम मेघवाल, बीएलओ जगदीश धीर, ग्राम विकास अधिकारी केशाराम परिहार आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
रिण में नागरिकों ने उत्साह से करवाया टीकाकरण
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत रिण में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मस्जिद की ढाणी में शनिवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वैक्सीनेशन करवाया। इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर प्रभारी लादूराम पंवार, सालेह मोहम्मद, बीएलओ मांगीलाल, बीएलओ मोहम्मद इमरान अंसारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेडिकल टीम ने मौके पर उपस्थित रहकर सेवायें दी। बीएलओ मोहम्मद इमरान अंसारी एवं मांगीलाल ने ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कि ग्राम पंचायत रिण को एसडीएम यशपाल आहुजा एवं तहसीलदार रमजान खान द्वारा कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है। शनिवार को आयोजित शिविर में पर 75 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर सरपंच नारायणराम मेघवाल, पूर्व सरपंच जमालदीन, समाज सेवी कासम, मोहम्मद हनीफ, शफी मोहम्मद, जमालदीन उर्फ निक्कू, राणाराम, सुगनाराम आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
कोर कमेटी के सहयोग से संपन्न वैक्सीनेशन शिविर
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम बापिणी के राजस्व गांवो देदीसरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोडोलाई नाडी परिसर में शनिवार को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। स्थानीय कोर कमेटी के सदस्यों ने टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर पीईईओ स्वरूप कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हेमराज, पटवारी ओमप्रकाश पारीक, बीएलओ आसुसिंह, सरपंच श्रीमती नभु खातून, देवेंद्र सिंह, हीरालाल कटारिया, दिनेश विश्नोई, मगराज मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार, बली खान, उमराव खान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मन्नी आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। सरपंच ने अपने वाहन से ग्रामीणों को शिविर स्थल पर लाकर टीकाकरण करवाया। पीईईओ स्वरूप कुमार ने आगामी शिविर में अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।