सर तालाब की हो रही खुदाई
सर तालाब की हो रही खुदाई |
भामाशाहों, ग्राविस व पंचायत के सहयोग से हो रही कायापलट
बाप क्षेत्र के बड़े तालाबों में शुमार सर तालाब के साथ ही पनसेरी तालाब व रूखमणी तालाब की भी हो रही सफाई
बाप न्यूज : (सुरेश पालीवाल)
बाप गांव के आस पास खेती व पशु आदि के पेयजल के प्रमुख स्त्रोतों में इस क्षेत्र के तालाब व नाडी ही है। तालाबो के संरक्षण के अभाव के कारण आगोर में अतिक्रमण तथा अवैध खनन ने इनकी जल संचयन क्षमता को सोंख लिया है।
इसका प्रत्यक्ष प्रभाव खेती पर देखने को मिल रहा है। साथ ही पशुधन के लिए पेयजल संकट के रूप में विकट समस्या भी उत्पन्न हुई है।
वर्तमान समय में सरकारी व गैर सरकारी प्रयासो से जल संरक्षण के प्रति लोगों में जन चेतना का निर्माण हुआ है। लोगो ने तालाब व नाडी आदि के संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास प्रारम्भ किए है।
सर तालाब का इतिहास सर तालाब के बंध में आज भी लगे हुए है विशाल पत्थर
सर तालाब का निर्माण शान्धु गौत्र के पालीवालों ने एक विशाल बांध के रूप में करवाया था। उस समय आगोर व जलग्रहण क्षेत्र 20-25 मील तक था। इसका निर्माण दो प्राकृतिक मगरों के बीच एक कृत्रिम बन्ध को बनाकर किया गया था। बन्ध में लगे विशाल पत्थरो से इसकी मजबूती का अंदाजा आज भी लगाया जा सकता है। समय के साथ धीरे धीरे जनसंख्या विस्तार व अतिक्रमण की वजह से आज आगोर क्षेत्र मात्र कुछ मील में सिमट कर रह गया।
जल संरक्षण गतिविधि की प्रेरणा से सर तालाब, पनसेरी तालाब तथा रूखमणी तालाब की खुदाई व आगोर में साफ सफाई का कार्य भामाशाह, ग्राविस व ग्राम पंचायत के सहयोग से किया जा रहा है।
तालाब निर्माण में महिलाओं का भी रहा है योगदान
बाप क्षेत्र के आस पास 10 से अधिक छोटे बड़े तालाब व नाडिया है। इनमे से दो नाडियों का निर्माण रूखमणी देवी व पनसेरी देवी द्वारा करवाया गया है। इन तीनों तालाबो का निर्माण उस क्षेत्र में इस वैज्ञानिकता से किया गया है कि मगरा क्षेत्र में गिरने वाली प्रत्येक वर्षा बून्द का संचयन किया जा सकता है।
भामाशाहों का मिल रहा है भरपूर सहयोग
पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल, पूनमचंद जोशी, पूर्व सरपंच भगवानदास कुमावत, सेवा निवृत प्रधानाचार्य मनसुख, तनसुख खत्री, रेवंती प्रसाद मुंधा, लूणकरण जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी, भंवरलाल कुलधर, शिव कुलधर, ओमप्रकाश बोहरा, राधेश्याम पुन्ध, बाबूलाल धामट, बहादुर सिंह चारण, ठेकेदार हरीश, शिक्षक दिनेश, शिक्षक राजेन्द्र, शिक्षक वेदप्रकाश, हीरालाल सुथार, खेमचंद हरजाल, जसराज धामट सहित कई भामाशाहों ने इसमे सहयोग किया।
स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच लीला देवी द्वारा इस अभियान के लिए जेसीबी की व्यवस्था की गई। पंचायत द्वारा बाप गांव स्थित मेगराजसर तालाब में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तालाब से जाल निकासी, बबूल कटाई तथा क्षतिग्रस्त पाल व घाट का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है।
पिछले एक सप्ताह से लगातार आगोर की साफ सफाई व मिट्टी निकालने के कार्य जारी है,सर तालाब, पनसेरी नाड़ी, व रूखमणी नाड़ी से अब तक लगभग 1000 से भी अधिक टोली मिट्टी निकाली जा चुकी है। - देवकिशन बोहरा,सामाजिक कार्यकर्ता
बाप क्षेत्र में पौधरोपण के साथ जल संरक्षण पर भी गतिविधि कार्य कर रही है, वर्षा ऋतु के आगमन से पूर्व तालाब के आगोर की सफाई व मिट्टी खुदाई से तालाबों के जल संचयन क्षमता में वृद्धि होगी जिससे वर्षा जल का समुचित संरक्षण सम्भव हो सकेगा। - रेखचन्द पालीवाल, पर्यवारण संरक्षण गतिविधि संयोजक, बाप