Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर किया रास्ता जाम

  बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शेरानाडा के पास से श्मशान घाट की और जाने वाली मुख्य सड़क पर हुये अतिक्रमण काे हटान...

 बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शेरानाडा के पास से श्मशान घाट की और जाने वाली मुख्य सड़क पर हुये अतिक्रमण काे हटाने की मांग को लेकर सोमवार को जागरूक नागरिकों   ने मुख्य नागौर रोड पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम यशपाल आहुजा, कांग्रेस नेता महेश व्यास एवं नागरिकों की तरफ से भैराराम मकवाना तथा अतिक्रमियों के बीच हुई वार्ता में 3 दिन का समय तय किया गया। तीन दिन के बाद दोबारा बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय किया जायेगा। 

नागरिकों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि नागौर रोड से श्मशान की ओर जाने वाली सड़क वार्ड नंबर 30, 33, 34 व 35 की यह मुख्य सड़क है किंतु सड़क पर अतिक्रमण होेने से यह सड़क टेढी हो गई है।  यह कब्जा वर्ष-2004 में हटाया गया था। लेकिन दोबारा यहां अतिक्रमण हो गया है। इस सड़क को बनाने का कार्य नगर पालिका ने शुरू किया है। लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़क सीधी नही बन रही है। सोमवार सुबह महिलायें और पुरुष नागौर रोड पर आकर धरने पर बैठ गये। 

सूचना मिलने पर पालिका कार्मिक एवं एसडीएम यशपाल आहुजा मौके पर पहुंचे उन्होंने पालिका के वकीलों से पूरी जानकारी ली तथा नागरिकों से भी बात की। तब तक अतिक्रमी भी वहां पहुंच गये जिसके बाद समझाइश और वार्ता का दौर शुरू हुआ। इसके बाद दिन दिन की सहमति बनी, तीन दिन बाद पुनः वार्ता होगी। वार्ता में एसडीएम यशपाल आहुजा, कांग्रेस नेता महेश व्यास, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास, मुरलीमनोहर व्यास, एडवोकेट भवानीशंकर चांडा, भैराराम मकवाना, भूराराम मेघवाल, मांगीलाल जनागल, खेताराम जनागल, पार्षद छोटूलाल जीनगर, कैलाश सुथार, गोपालसिंह, मोडाराम मेघवाल, मोहम्मद शरीफ, साबिर अली, खेताराम, बद्रीराम, नरेश कुमार सहित अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित थे।