बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में फलोदी कस्बे के जाये जन्मे मुब...
वरिष्ठ भामाशाह हेमचंद गुचिया इस ट्रस्ट के अध्यक्ष है। लोकार्पण समारोह में विचार व्यक्त करते हुये केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वरिष्ठ भामाशाह हेमचंद गुचिया ने फलोदी क्षेत्र में शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में करोड़ो रूपये का दान कर मातृभूमि के प्रति अपना दायित्व निभाया है। भामाशाह गुचिया एवं उनका परिवार इस क्षेत्र के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। फलोदी से संबंधित किसी भी मुद्दे पर वे सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहते है। उनके द्वारा निर्मित इस आपातकालीन इकाई के शुरू होने से लोगों का जीवन बचेगा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लोकार्पण समारोह में नही पहुंचने पर अफसोस जाहिर किया। इस अवसर पर विधायक पब्बाराम विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, महामंत्री जसवंतसिंह इंदा, रतन मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, जानकीलाल शर्मा, शिवकुमार व्यास, गजेन्द्र जोशी, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, डाॅ. चैनसुख सोनी, अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में भामाशाह हेमचंद गुचिया के भाई समाज सेवी चैनसुख पुरोहित का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। अंत में अस्पताल प्रभारी डॉ मधु शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार व्यास ने किया।