बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन शाखा फलोदी के तत्वावधान में पंचायतीराज संस्थाओं में पदस्थापित...
ज्ञापन में गृह जिले में स्थानान्तरण बाबत नियमों में संशोधन करने अथवा पॉलिसी तय कर इच्छुक कार्मिकों का अंतर जिला स्थानान्तरण करने, वित्त विभाग द्वारा निर्धारित नॉर्म्स 24 अप्रैल 2021 के अनुसार अन्य 122 विभागों की तर्ज पर पंचायतीराज संस्थाओं के मंत्रालयिक संवर्ग का कैडर स्ट्रैन्थ रिव्यू किया करने, मनरेगा से प्रतिनियुक्ति समाप्त करने अथवा मद 2515 से वेतन भुगतान करने, प्रतिनियुक्ति भत्ते का भुगतान करने, कनिष्ठ लिपिक भर्ती- 2013 के शेष पदो पर नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्यमंत्री के स्तर से लिये गये निर्णय के अनुरूप तत्काल आरंभ करने, ग्राम पंचायतों में पदस्थापित कनिष्ठ लिपिक की पंचायत के लेखों में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांगें प्रमुख है।
इस अवसर पर फलोदी ब्लॉक अध्यक्ष सुगनसिंह भाटी, हरीश व्यास, महेश कुमार पुरोहित, लक्ष्मण आसदेव, हरीराम बेनीवाल, मनीष सुथार, पुखराज पालीवाल, तारूराम, श्रीमती अमृती देवी, श्रीमती कुमुदिनी मोहंती एवं श्रीमती वर्षा जोशी आदि उपस्थित थे।