बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |फलोदी पुलिस थाने में एक सोलह वर्षीय बालक के लापता होने की गुमशुदी सोमवार को दर्ज करवाई गई है। भोमाराम
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |फलोदी पुलिस थाने में एक सोलह वर्षीय बालक के लापता होने की गुमशुदी सोमवार को दर्ज करवाई गई है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBsdq6lEVrVomVKfxZaUdKfRTnAcSq8U0SetgfxVlv77-6w8xFzFiJr3L_CAKulb4bSqTOEuigz7R1iSAFuB-cnzXgiohETJXI66ULHcR5EvHipI8vwERYVhIGMP5AFCRkQO1CifzWBbTD/s320/WhatsApp+Image+2021-06-28+at+5.43.33+PM.jpeg) |
भोमाराम |
फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया के अनुसार कमला भवन मलार रोड निवासी चनणाराम मेघवाल पुत्र सोनाराम मेघवाल ने पेश की रिपोर्ट में बताया कि उसका सोलह वर्षीय पुत्र भोमाराम 24 जून को दोपहर 2 बजे मलार रोड कमला भवन के पास से लापता हो गया है। जो अभी तक मिला नही है। पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर लापता बालक की तलाश शुरू की है। मामलें की जांच हैड कांस्टेबल मेघराज बामणियां को सौंपी गई है। गुमशुदा बालक मूक बधिर है एवं पैरो से कमजोर भी है।