Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मरीजों के लिये संजीवनी साबित होगा ऑक्सीजन प्लांट : जाणी

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में भामाशाह पप्पूराम डा...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में भामाशाह पप्पूराम डारा एवं  रावल जाणी द्वारा 47 लाख 20 हजार रुपये की लागत से स्थापित ऑक्सीजन संयत्र का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया। 

फलोदी पंचायत समिति के वीसी रूम में आयोजित कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व विधायक ओम जोशी, एडीएम हाकम खान, नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, एसडीएम यशपाल आहुजा, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, डाॅ. राजेश कुमार सुथार, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, अशोक कुमार मेघवाल, पूर्व सरपंच संजय जोशी, रावलचंद माली, ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली मेहर, सुरेश बिस्सा आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 में नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाई है। राज्य के भामाशाहों ने भी विपति की इस घड़ी में आगे आकर उल्लेखनीय सहयोग किया है जो सराहनीय है। भामाशाह पप्पूराम डारा एवं रावल जाणी ने कहा कि ऑक्सीजन संयत्र के माध्यम से उन्होंने सेवा का फर्ज अदा किया है, ऑक्सीजन संयत्र शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी। भामाशाह जाणी ने कहा ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिये संजीवनी साबित होगा। विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बताया कि फलोदी विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष से करोड़ो रूपये के विभिन्न उपकरण अस्पतालों में उपलब्ध करवायें गये है।