Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

केलनसर में सीएचसी के भवन का शिलान्यास व बाप में ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने विडियो कांफ्रेस में किया लोकार्पण

बाप न्यूज :  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से नये अस्पताल भवनों का लोकार्पण, अस्पताल के नये भवन निर्माण के ल...


बाप न्यूज : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से नये अस्पताल भवनों का लोकार्पण, अस्पताल के नये भवन निर्माण के लिए शिलान्यास व ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण किया। इसी के तहत बाप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिंद्रा सस्टेन द्वारा लगवाये गए ऑक्सीजन प्लांट का मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से लोकार्पण किया। ऑक्सीजन प्लांट पर 19.90 लाख की लागत आई है। इसके अलावा करीब 4 लाख रूपये ऑक्सीजन की वार्ड में बैड तक सप्लाई के लिए लगाई गई पाइप लाइन सहित अन्य खर्च हुआ है। इसके अलावा केलनसर में 4 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्यमंत्री गहलोत ने शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री गहलोत की इस वर्चुअल वीसी में बाप में उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, कांग्रेस नेता महेश व्यास, बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, बाप सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल, डॉ. राजेंद्र, डॉ. शेरमोहम्मद, सरपंच लीलीदेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पहाड़सिंह रावरा व नंदकिशोर तंवर, मनोज पुरोहित, अशोक पालीवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व महिंद्रा सस्टेन प्रा लि व वॉल वाहन एपी (टाटा) प्रालि के प्रतिनिधि भी मौजुद थे।