Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आंधी तुफान से 450 विद्युत पोल हुए धराशायी, रविवार शाम तक गांवो में शुरू हुई बिजली, कृषि फीडर बंद

बाप न्यूज़ : रेतीली आंधियों से सामान्य जन जीवन के साथ विद्युत तंत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। आंधी से पोल, ट्रांसफार्मर धराशायी हो जाते ह...

बाप न्यूज़ : रेतीली आंधियों से सामान्य जन जीवन के साथ विद्युत तंत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। आंधी से पोल, ट्रांसफार्मर धराशायी हो जाते है। बाप क्षेत्र में एक पखवाड़े में दूसरी बार आई तेज आंधी से सैकड़ो पोल गिर गए। जिससे डिस्कॉम को लाखो रूपये की आर्थिक क्षति हुई। क्षेत्र में शनिवार शाम भड़ला, बारू, धोलिया, नेवा, कानासर, राणेरी, खाखुरी, पदमेतनगर, अखाधना, शेखासर, बंधेरी, भीव जी का गांव तथा नमक उत्पादन क्षेत्र रिण सहित कई गांवो में आई आंधी ने करीब 450 विद्युत पोल गिर गए। जिससे दर्जनों गांवो व ढाणियों में अंधेरा छा गया। किसानो के नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर भी धराशायी हो गये। सहायक अभियंता राधेश्याम टाक ने बताया कि रविवार सुबह होते ही डिस्कॉम की टीमे आंधी प्रभावित क्षेत्रों में कार्य में जुट गई थी। टीम में शामिल कार्मिक रविवार दिनभर टुट चुके विद्युत पोल को बदलने व विद्युत लाइनों को ठीक करने में लगे रहे। 

टाक ने उम्मीद जातई कि रविवार देर शाम तक आंधी प्रभावित सभी गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। लेकिन कृषि फीडरों की लाइने बंद रहेगी। विद्युत पोल ज्यादा तादाद में गिरने की वजह से कृषि फीडरों को दुरस्त करने में दो – तीन दिन लगेंगे। शेखासर, भाखरिया, बधेरी, देदासरी, खाखुरी, नेवा, खेतूसर, धोलिया आदि में 17 कृषि फीडरो की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। 

--------------------------------------